चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रिमंडल में कभी सहयोगी रहे नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तल्खी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दे डाली की वे पटियाला से उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह की तरह उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू कोटकपूरा पुलिस फायरिंग की एसआईटी जांच कराने की मांग करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रहे हैं. इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल से चर्चा में कहा कि अगर सिद्धू को सरकार चलाने की मेरी क्षमता पर शक है तो वे पटियाला से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर हकीकत का पता लगा सकते हैं. मुख्यमंत्री पटिलाया में सिद्धू और पटिलाया ग्रामीण से उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की चुनाव लड़ने की खबरों पर चर्चा करते हुए कही.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के हमले के जवाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश नाकाम होगी. मेरी आत्मा पंजाब है, और पंजाब की आत्म गुरु ग्रंथ साहिब जी हैं. हमारी लड़ाई न्याय और दोषियों को सजा दिलाने के लिए है. इसमें एक विधानसभा सीट कोई मायने नहीं रखता है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम को पिता ने टंगिया लेकर दौड़ाया, कहा- किडनी निकालते हो तुम लोग

कैप्टन ने कहा कि अपनी सरकार के मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला कर सिद्धू दूसरे राजनीतिक दल में जाना चाहते हैं, लेकिन न तो भाजपा उन्हें लेगी और न ही अकाली. ऐसे में उनके पास कांग्रेस में रहने या फिर आप में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. कैप्टन के रूख से कांग्रेस पार्टी की उनको मुख्य धारा में लाने की कोशिश को झटका लगा है. कैप्टन पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी नवजोत सिंह सिद्धू को दिए जाने से इंकार कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए पाकिस्तान ने शहरों में उतारी सेना