एक ओर जहां आधुनिकता के फेर में युवा और बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, तो वहीं कई बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े हुए हैं. केशकाल विकासखंड के ग्राम गारका स्थित डीएवी स्कूल से कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है.

दरअसल, केशकाल के डीएवी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें क्लास 2 का एक बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ स्कूल प्रांगण में पूरे बच्चों के सामने सुना रहा है. हैरत की बात ये है कि बच्चे ने 2 मिनट में ही पूरी हनुमान चालीसा सुना दी. अंत में स्कूल के टीचर्स, स्टाफ और बच्चों ने ताली बजाकर उस बच्चे को प्रोत्साहित किया उसका उत्साहवर्धन किया.

इस संस्था के प्राचार्य पानीगिरी ने बताया कि क्लास 2 के 7 वर्षीय छात्र प्रणव अग्रवाल ने मौखिक ही सभी बच्चों के सामने 2 मिनट में हनुमान चालीसा पाठ किया है. हम चाहते हैं कि सभी बच्चों को इसी प्रकार अपने माता-पिता से प्रेरणा लेना चाहिए. इस संस्था में सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं. हमारे द्वारा सभी को मौका दिया जाता है अपने अंदर जो टैलेंट है उसे बाहर निकालने का, उसे दिखाने का. ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने टैलेंट को भी निखारने का मौका मिले.

देखिए वीडियो-