शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी भोपाल के राज्य शिक्षा केंद्र से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने सिंगल क्लिक से परिणाम घोषित किया है. कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में इस बार भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का दबदबा देखने को मिला. 5वीं में 90.1% स्टूडेंट्स औऱ 8वीं में 82.35% बच्चे पास हुए हैं. 5वीं में शहडोल संभाग 94.11% और 8वीं में इंदौर सम्भाग 88.77% रहा रिजल्ट है.
दरअसल कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख 26 हजार 824 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 7 लाख 44 हजार 247 विद्यार्थी पास हुए है. 5वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है. कक्षा 8वीं परीक्षा में लगभग 7 लाख 56 हजार 967 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 6 लाख 23 हजार 370 बच्चे पास हुए हैं. कक्षा आठवीं का रिजल्ट 82.35 प्रतिशत रहा है.
शहडोल, चंबल और भोपाल के जिले अव्वल रहे. वही जबलपुर के बच्चे ऐ ग्रेड पाने में अव्वल आए. वही माध्यमिक में इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं, यहाँ भी जबलपुर के बच्चों ने ए ग्रेड पाने में बाजी मारी. दोनों ही परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
“यू शट-अप नॉनसेंस लेडी” बोलने वाले SDM साहब की मुश्किलें बढ़ी, AAP ने दी मुंहकाला करने की धमकी, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
उल्लेखनीय है कि लगभग 12 सालों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप किया गया था. इसमें राज्य स्तर से परीक्षा प्रश्न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन के साथ केन्द्रीकृत और ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं. साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशोधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट और अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक