Student shot Teacher. उधम सिंह नगर में बड़ी घटना सामने आई है. जहां काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में नाबालिग छात्र ने शिक्षक को गोली मार दी. जिससे शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घटना के तुरंत बाद टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल टीचर को आईसीयू में रखा गया है.

बताया जा रहा है कि जिस बच्चे ने गोली चलाई है वो कक्षा 9वीं का है. गोली शिक्षक के कंधे पर लगी है. आनन-फानन में घायल टीचर को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि छात्र ने 315 बोर के तमंचे का इस्तेमाल किया है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है. शिक्षक का नाम गगन दीप कोहली है. जो कि भौतिक विज्ञान पढ़ाते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : गढ़वाल और कुमाउं को बड़ी सौगात: नव निर्मित बेली ब्रिज को छोटे वाहनों के खुले, राह होगी आसान

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने छात्र को डांटा था. पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में तमंचा रखकर स्कूल लाया था. पूछताछ में छात्र ने बताया कि बीते सोमवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने क्लास में उससे एक सवाल पूछा था. छात्र ने कहा कि उसने जबाव भी दिया, लेकिन शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया. जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ.