गाजियाबाद के मोदीनगर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जिसमें दो व्यक्तियों ने 14 वर्षीय एक नाबालिग को आईफोन(iphone) दिलाने का प्रलोभन देकर उससे 8 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी चुरा ली. पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य संदिग्ध और एक ज्वेलर अभी भी फरार हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट की मकान मालिकों से जुड़े एक मामले में अहम टिप्पणी, कहा- अगर उनका मकसद ईमानदार है तो किरायेदारों को…

पुलिस के अनुसार, एक नाबालिग जो कक्षा 9 का छात्र था, ने 3 संदिग्धों – शैलेश, दिव्यम, और अर्नब – के साथ दोस्ती की थी. इन तीनों ने मिलकर एक उगाही की योजना बनाई. सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर सर्कल) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि लड़के ने आईफोन की इच्छा व्यक्त की थी. आरोपियों ने उसे यह विश्वास दिलाया कि वे उसे आईफोन दिला देंगे, लेकिन इसके लिए उसे अपने घर से ज्वेलरी लाने को कहा. पहले उसने दो सोने की अंगूठियां दीं, जिसके बदले में उसे आईफोन मिला, लेकिन कुछ दिनों बाद वह आईफोन वापस ले लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग कक्षा 9 का छात्र था और 3 संदिग्धों (शैलेश, दिव्यम, और अर्नब) से उसकी दोस्ती थी. इन तीनों ने मिलकर इस उगाही की साजिश रची. सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर सर्कल) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, ‘लड़के ने iPhone लेने की इच्छा जताई थी. आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि वे आईफोन दिला देंगे, लेकिन बदले में घर से ज्वेलरी लाने को कहा. पहले उसने दो सोने की अंगूठियां दीं, जिसके बदले उसे आईफोन दिया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे वापस ले लिया गया.’

NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 रिवाइज्ड रिजल्ट नहीं होगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

डर दिखाकर की उगाही

आरोपियों ने लड़के को डराने के लिए कहा कि उसके iPhone से संबंधित एक पुलिस मामला है. इसके बाद, अप्रैल से नियमित अंतराल पर उससे ज्वेलरी की उगाही शुरू कर दी. कुल मिलाकर, उन्होंने 4 सोने की चूड़ियां, दो सोने की बालियां और एक नोज पिन चुरा लिया, जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि यह ज्वेलरी भोजपुर के एक ज्वेलर को बेच दी गई.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चूड़ियां, एक बाली और एक नोज पिन बरामद की हैं, जबकि अन्य आभूषण ज्वेलर को बेच दिए गए थे. फरार ज्वेलर अभिषेक और संदिग्ध अर्नब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का कार्य जारी है.