नई दिल्ली. वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के पास बुधवार दोपहर फुटओवर ब्रिज पर स्कूली छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौवीं कक्षा के एक छात्र को साढ़े पांच मीटर ऊंचे फुटओवर ब्रिज से सड़क पर नीचे फेंक दिया. इसके बाद आरोपित फरार हो गए.
अचेत छात्र राकेश (15) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राकेश की रीढ़ की हड्डी के अलावा हाथ-पैर भी टूट गए थे. पुलिस विवाद की वजह जानने में जुटी है. सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.
राकेश अपने परिवार के साथ गगन विहार में रहता था. परिवार में पिता नेमपाल, मां सुनीता देवी, एक भाई व एक बहन है. नेमपाल शटरिंग का काम करते हैं. राकेश मंडोली जेल के पास राजकीय सर्वोदय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया, बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे वह घर से स्कूल जाने के लिए पैदल निकला.
मंडोली जेल के पास वजीराबाद-भोपरा रोड के फुटओवर ब्रिज पर स्कूल के ही कुछ छात्रों ने उसे रोक लिया. कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. कुछ छात्रों ने उसे उठाकर फुटओवर ब्रिज से नीचे फेंक दिया. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. परिजनों को अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि राकेश की मौत हो चुकी है.