मुंबई। क्लासिकल गाड़ियों के शौकिनों के अच्छे दिन चल रहे हैं. क्लासिक जावा (JAWA) की लांचिंग के बाद अब नए वर्ष साल में येजदी (yezdi) की सौगात मिली है. क्वासिक लीजेंड (Classic Legends) ने Yezdi ब्रांड से तीन बाइक लांच की है. इनमें से रोडस्टर (Roadester) की कीमत 1.98-2.06 लाख रुपए रखी गई है, स्क्रेंब्लर (Scrambler ) को 2.04-2.10 लाख रुपए और एडवेंचर (adventure) की कीमत 2.09-2.18 लाख रुपए रखी गई है.

रोडस्टर जहां रोजमर्रा के जीवन में रोमांच चाहते हैं, उनके लिहाज से बनाया गया है, तो वहीं स्क्रेम्बलर को एक कदम आगे ऑफरोडर पसंद करने वालों को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है. वहीं एडवेंचर लांग टूर पर जाने वाले लोगों की पसंद के हिसाब से बनाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि रोडस्टर और स्क्रेम्बलर का मुकाबला जावा के ही समानंतर गाड़ियों से होगा, वहीं एडवेंचर का मुकाबला रायल एनफिल्ड की ऑफरोडर बाइक ‘हिमालयन’ से होगा.

येजदी की लांचिंग के साथ ही बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि येजदी की गाड़ियां जावा शोरूम में ही मिलेंगी, इसके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. देशभर में जावा के करीबन 300 शोरूम हैं. येजदी का गाड़ियों के लिहाज से शोरूम को नए सिरे से तैयार किया गया है.

26 साल बाद हुई वापसी

क्लासिक लीजेंड्स ने जावा (Jawa) के बाद येजदी yezdi ) को नया जीवन दिया है. वर्ष 1961 में भारत में पहली बार येजदी को लॉन्च किया गया था. समय के साथ बाइक की रोडकिंग, मोनार्क और डीलक्स मॉडल्स ने आम भारतीयों के बीच पैठ बनाई थी, लेकिन जापानी गाड़ियों के आगमन के साथ इन लोकप्रियता कम हो गई और कंपनी ने साल 1996 में बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था.