रोहित कश्यप, मुंगेली. नगर पालिका को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुंगेली नगर पालिका द्वारा अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत शहर में बने गार्डन की साफ-सफाई और श्रमदान कर की गई. अभियान की शुरुआत में जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसडीएम अमित कुमार शामिल हुए. नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में इस अभियान की शुरु की गई. इस कार्यक्रम के दौरान गार्डन परिसर में बकायदा कलेक्टर-एसडीएम समेत नगरपालिका अध्यक्ष ने हाथों में फावड़ा पकड़कर गार्डन परिसर की सफाई की.

यहां अतिथियों ने गार्डन में पौधा लगाकर संरक्षित करने का संकल्प भी लिया. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को केवल प्रतीकात्मक रूप में ना मना कर हम सब को स्वतः ही पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है. तभी सही मायने में पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी.

हर रविवार को चलाया जाएगा अभियान

वहीं नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि स्वच्छ नगर अभियान के तहत नगर पालिका मुंगेली को स्वच्छ बनाने के लिए अलग-अलग वार्ड मोहल्ले में अब इसी तरह से सफाई अभियान और श्रमदान अभियान हर रविवार को चलाया जाएगा. जिससे स्वछ नगर की ओर हम आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ नगर से ही स्वच्छ राज्य और स्वच्छ भारत का निर्माण होगा. शहर को स्वच्छ बनाना सिर्फ प्रशासन और जनप्रतिनिधि की ही नहीं बल्कि, हर एक आम नागरिक की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में विभिन्न संगठन, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : पर्यावरण दिवस : मंत्री अकबर ने दी नसीहत, कहा- प्रकृति के साथ तालमेल रखकर ही हम चिरस्थाई विकास कर सकते हैं, पालिका अध्यक्ष के साथ कलेक्टर ने रोपे पौधे…