देहरादून । केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन संचालित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की ओर से देशभर में सार्वजनिक शौचालयों के रख – रखाव और स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023’ प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में गोंडा के व्यक्ति की हत्या, मॉल के उद्घाटन में गया था कारोबारी

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन, के जरिए देश वासियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा की है। उत्तराखण्ड सरकार भी स्वच्छता अभियान मिशन मोड पर संचालित कर रही है, शहरी विकास विभाग सार्वजनिक शौचालयों के रख रखाव के लिए निश्चित तौर पर प्रंशसा का पात्र है।

यह भी पढ़े : किडनैपिंग की फिल्मी कहानीः ढाई लाख रुपए हारी नर्सिंग की छात्रा, खुद के अपहरण की स्क्रिप्ट लिख पिता से मांगी 6 लाख की फिरौती, फिर ऐसे खुली साजिश की पोल

उत्तराखण्ड में कुल 2553 सार्वजनिक शौचालय सीट हैं, जो ज्यादातर शहरी निकाय, यात्रा मार्ग, तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों पर मौजूद है। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता के लिए, सभी निकायों का खासकर निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।