बीजापुर. प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बीजापुर नगर में वार्डों की सफाई व्यवस्था से लेकर पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. लोगों की परेशानी को देखते हुए आज पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीय और नगर पालिका सीएमओ कचरा गाड़ी पर सवार होकर वार्ड में निकले. इस दौरान डोर-डोर दस्तक देकर गाड़ियों के जरिए कचरा संग्रहण किया.
पालिका अध्यक्ष बेनहुर ने फेसबुक पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वे स्वयं कचरा गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठे हैं. फोन पर चर्चा में पालिका अध्यक्ष बेनहुर ने कहा कि पालिका में करीब 15 सफाइ कर्मी है, जिनके हड़ताल पर चले जाने से वार्डों में कचड़ा उठाव की समस्या आन पड़ी है. इसके मद्देनजर तड़के सीएमओ बंशीलाल को साथ लेकर वे वार्डों के उद्देश्य से निकल गए थे.
पालिका अध्यक्ष ने बताया, प्लेसमेंट कर्मियों में पंप आपरेटर भी शामिल है, इसलिए नल खोलने की ड्यूटी सीएमओ ने पूरी की, जबकि उनके द्वारा वार्डों में जाकर कचड़ा उठाया गया. बेनहुर का कहना है कि हड़ताल जारी रहती है तो आगे अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था लेने के साथ उन्हें इसी तरह मोर्चा सम्हालना होगा, अन्यथा व्यवस्था बेपटरी होते देर नहीं लगेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक