अजय नीमा, उज्जैन। महाकाल मंदिर की महिला सफाई कर्मचारी ने अपने ही अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारियों से पीड़ित होकर महिला कर्मचारी ने सुसाइड करने की बात कही है। इसका एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें उसने चारों पर नौकरी से निकालने और उनकी वजह से कर्ज होने का आरोप लगाया है।
‘उनको पार्टी में कोई तवज्जों नहीं देता तो मैं क्यों दूं’, MP में महाराष्ट्र सीएम बोले- जवाब देना उचित नहीं समझता, जानें देवेंद्र फडणवीस ने किस पर साधा निशाना
गूंजा नाम की युवती ने वीडियो में बताया कि आठ महीने पहले उसकी अनबन एक यात्री से हुई थी। जिसके चलते यात्री ने महाकाल थाने में शिकायत की थी। मैनेजर धुर्मिल नायक, जितेन्द्र चावरे, अजय बैरागी, मनोज राठौर पर काम से निकलने के आरोप लगाए हैं। इन्होंने ही नौकरी पर रखने के लिए श्रद्धालु से राजीनामा करवाने की बात कही थी।
Datia News: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, महिला गंभीर रूप से घायल
इसके चलते तीन बार में 90 हजार उधार लेकर श्रद्धालु से राजीनामा किया। उसके बाद भी सभी ने मिलकर नौकरी पर वापस नहीं रखा। श्रद्धालुओं से तीन बार में राजीनामा करवाने के बाद मैनेजर को दिया तो मैनेजर ने यात्री से लिखित म लाने के लिए कह दिया। इन सब के चलते उस पर 90 हजार का कर्ज हो गया।
रीवा में हिट एंड रन का कहर: बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को उड़ाया, फिर खंभे से टकराई; हवा में उछला युवक
युवती ने आगे बताया कि सभी उसे बदनाम कर रहे हैं, जिससे वह बहुत परेशान हो गई है। कई दिनों से काम पर नहीं रखने पर महिला नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो चारों से बहुत परेशान होने और जान देने की बाते कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


