भोपाल। मध्य प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रचा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पुरस्कार समारोह में प्रदेश के 8 शहरों- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, बुधनी, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इंदौर ने लगातार आठवीं बार ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़’ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में विजेता शहरों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। 

X पर पोस्ट कर लिखा, “स्वच्छता के शीर्ष पर इंदौर

सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा, “स्वच्छता के शीर्ष पर इंदौर… आदरणीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्मान समारोह में इंदौर को ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़’ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।” उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संकल्प को मध्य प्रदेश की जनता ने जीवन का हिस्सा बनाकर हासिल की है। 

सीएम ने सफाई मित्रों, नगरीय निकायों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग की सराहना की। भोपाल को देश की दूसरी सबसे स्वच्छ राजधानी का दर्जा मिला, जबकि उज्जैन और बुधनी ने भी सुपर स्वच्छ लीग में स्थान बनाया। देवास, शाहगंज और भोपाल को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबकि जबलपुर और ग्वालियर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि मध्य प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H