बलौदाबाजार. स्वच्छता का संदेश देने एवं कार्यालयों को व्यवस्थित करने आज सुबह 8 से 10 बजे तक जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिले के 5 हजार 997 विभिन्न शासकीय संस्थाओं में 54 हजार 159 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ एक समय में साफ-सफाई की.
रिकॉर्ड उपलब्धियों को जिला प्रशासन ने एशिया, इंडिया एवं गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने अपना दावा प्रस्तुत किया है. यह दावा शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में शासकीय कर्मचारियों द्वारा एक साथ सफाई कैटगरी में दर्ज कराया गया है. सफाई अभियान में गावों से लेकर जिला मुख्यालयों में स्थित विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवन, छात्रावासों, पटवारी कार्यालय, पीडीएस दुकानें, सहकारी बैंक सहित सभी विभागीय कार्यालय एवं उनके परिसरों की साफ-सफाई केवल वहां के अधिकारी-कर्मचारियों ने की.
सभी सरकारी कार्यालयों में हुई सफाई
कलेक्टर डोमन सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में खुद झाड़ू उठाकर परिसर की साफ-सफाई की. इसी तरह अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त जिला कार्यालय के गेट नंबर 2 की तरफ तो जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पुराना कलेक्टोरेट से लेकर जिला पंचायत कार्यालय में साफ-सफाई कर एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की.
सफाई का जायजा लेते रहे अफसर
जिले के सभी जिला अधिकारी सुबह से उत्साह पूर्वक माहौल में अपने-अपने कार्यालय को साफ करते हुए परिसरों की भी साफ सफाई की. कलेक्टर ने ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत कार्यालय एवं वन विभाग के कार्यालयों में पहुंचकर सफाई अभियान का जायजा लिया. इसी तरह जनपद मुख्यालयो में नोडल अधिकारी विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर सफाई का जायजा लेते रहे.
रिटायर शिक्षकों व वरिष्ठ लोगों ने किया मूल्यांकन
पूरे सफाई अभियान का थर्ड पार्टी मूल्याकंन कराया गया. जिला मुख्यालय में वरिष्ठ रिटायर्ड प्राध्यापक एमएम पाध्येय एवं रिटायर्ड सहकारी बैंक मैनेजर रहे विष्णुधर दीवान ने मूल्यांकन किया. इसी तरह अन्य स्तरो में अपने-अपने कार्यालयों एवं संस्थानों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन शासकीय कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को छोड़कर गांव के वरिष्ठ नागरिक, रिटायर्ड शिक्षक, पेंशनर सदस्य एवं अन्य व्यक्तियों से कराया गया. इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ केआर बढ़ई, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
जिला टीम करती रही मॉनिटरिंग
आंकड़ों को प्राप्त करने एवं सफाई के अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने में सुबह से लेकर देर शाम तक जिला अधिकारी झुझते रहे. टीम में एनआईसी सूचना अधिकारी सत्यनारायण प्रधान,सांख्यिकी अधिकारी सुमित मेरावी, असिस्टेंट पीआरओ नितेश चक्रधारी, ईडीएम संदीप साहू शामिल थे. गौरतलब है कि नवाचार के तहत जिले में माह के प्रथम शनिवार को बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुड मॉर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दूसरे शनिवार को ऑफिस कार्यालयों की सफाई एवं तीसरे शनिवार को हेलमेट पहनने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक