बेलतरा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अटल विकास यात्रा के तहत आज बिलासपुर जिले के ग्राम बेलतरा पहुंचे. बेलतरा में सीएम रमन ने 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने मंच से बेलतरा को पुलिस चौकी और तहसील बनाने की घोषण की. बेलतरा के हाईस्कूल मैदान में लोगों को संबोधित कहा कि नीयत साफ हो तो विकास को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कही कि हमारी नीयत और नीति साफ थी इसलिए प्रदेश में विकास हुआ.

हाईस्कूल मैदान में सीएम ने प्रदेश के विकास कार्य की उपलब्धि गिनाई. सीएम ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि 60 साल के शासनकाल में कभी गरीबों के लिए योजना नहीं बनाई. सिर्फ गरीब हटाओ, गरीब हटाओ का नारा लगाया. भाजपा की सरकार नारा नहीं लगाती, काम करके भी दिखाती है. हमने गरीबों के लिए काम करके दिखाया. स्मार्ट कार्ड से  गरीबों की इलाज के लिए 50 हजार रुपए की व्यवस्था की. इसके अलावा जब सरकार को लगा कि गरीब बड़े- बड़े बीमारी का इलाज नहीं करा सकते. जैसे किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर डैमेज, कैंसर का इलाज नहीं करा पाते थे. गरीबों की घर बिक जाता था. इसके देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले जांजगीर-चांपा के सभा में आयुष्मान योजना की घोषणा की. इसमें गरीबों को 5 लाख तक की सुविधा मिलेगी.

सीएम ने विधायक बद्रीधर दीवान की प्रशंसा

सीएम ने सभा में बेलतरा विधायक बद्रीधर दीवान की जमकर प्रशंसा की. रमन सिंह ने कहा कि बद्रीधर दीवान बेदाग विधायक है. दीवान जी जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं. विधायक दीवान ने गांव-गांव में पक्की सड़कों की जाल बिछा दी है. बेलतरा विधानसभा में विकास दिखता है. कांग्रेसी यहां आकर विकास खोज सकते हैं.

20 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

डॉ. सिंह बेलतरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान के आमसभा में 19 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 112 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरित किया।

डॉ. रमन सिंह लगभग 14 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के 4 कार्यों का भूमिपूजन एवं 5 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत के 2 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें आठ करोड़ 25 लाख की लागत से शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में बनने वाला ऑडिटोरियम भवन, 5.19 करोड़ की लागत से बिलासपुर में ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई भवन, 60 लाख की लागत से ग्राम पंचायत गतौरी की नलजल योजना और 20 लाख की लागत से ग्राम बैमा नगोई में वेटनरी फीड गोदाम भवन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री जिन दो कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें पांच करोड़ 52 लाख की लागत से बहतराई-बिजोर-उर्तुम मार्ग चौड़ीकरण, डामरीकरण एवं मजबूतीकरण और एक करोड़ 93 लाख की लागत से शासकीय पॉलिटेक्निक बिलासपुर में निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन शामिल हैं।