सत्यपाल राजपूत, रायपुर. नगर निगम रायपुर के जल विभाग ने आज अमृत मिशन योजना में जल आवर्धन योजना के तहत रावणभाठा फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी इंटेकवेल में नये मोटर इंटेकवेल कनेक्शन का कार्य किया. इस 8 घंटे के शटडाउन के दौरान निगम जल विभाग ने विशेष टीम भेजकर निगम जोन-5 क्षेत्र की डीडी नगर एवं चंगोराभाठा पानी टंकी की सफाई की.

अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने जल विभाग फिल्टर प्लांट के सहायक अभियंता नरसिंह फरेन्द्र, उप अभियंता प्रदीप यादव, शरद ध्रुव की उपस्थिति में अवलोकन किया एवं इंटर कनेक्शन कार्य की प्रगति की जानकारी ली. अपर आयुक्त ने सभी प्रभावित 19 जलागारों का कार्य पूर्ण कर प्रस्ताव अनुसार 19 फरवरी की सुबह से नियमित जलापूर्ति करने के निर्देश दिए.

शटडाउन के कारण 150 एमएलडी इंटेकवेल में नई मोटर क्रमांक 2 के इंटर कनेक्शन कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्र के 19 जलागारों भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओव्हर हेड टैंक में आज सुबह कार्य के चलते जलभराव नहीं हो सका. जिससे शाम को जलापूर्ति प्रभावित रही. 19 फरवरी की सुबह से नियमित जलापूर्ति प्रारंभ हो जाएगी.