हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने एवं मचे सियासी बवाल के बीच चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। यहां से कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन फाइनल हुआ था। नाम वापसी के बाद इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी समेत 14 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। इन्हीं प्रत्याशियों के बीच अब मुकाबला होगा। यह भी संभावना है कि आने वाले दिनों में अन्य प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे सकते हैं जिससे निर्विरोध निर्वाचन जैसी स्थिति बन सकती है।

नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम सहित 9 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया हैं। बताया जाता है कि नाम वापसी के दिन नामांकन वापस लेने वाले सभी 9 लोग मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी और बीजेपी में शामिल होने पर जबलपुर में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रलोभन दे कर चुनाव को प्रभावित कर रही है। कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने अक्षय को प्रलोभन दिया होगा। बीजेपी चुनाव में नहीं जाना चाहती इसलिए प्रलोभन दे रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सियासतः CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H