चाहे आप iPhone इस्तेमाल करते हों या Android, फोन की स्टोरेज फुल होना एक आम समस्या है. आजकल ज़्यादातर स्मार्टफोन्स में माइक्रो SD कार्ड का ऑप्शन नहीं होता, ऐसे में स्टोरेज बढ़ाने के लिए अक्सर आपको या तो फोटो-वीडियो हटाने पड़ते हैं, या फिर नया फोन खरीदने की नौबत आ जाती है.
लेकिन चिंता मत कीजिए, कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों से आप बिना ज़रूरी डेटा हटाए भी स्टोरेज खाली कर सकते हैं. जानिए ऐसे ही 4 आसान तरीके.
1. ऐप्स का कैश और अनयूज़्ड डेटा क्लियर करें (या ऑफलोड करें)
Android यूज़र:
जाएं Settings > Storage > Cached Data
यहां से ऐप्स का जमा हुआ कैश डेटा हटाएं.
iPhone यूज़र:
जाएं Settings > General > iPhone Storage
वहां “Offload Unused Apps” ऑप्शन ऑन करें.
यह फंक्शन उन ऐप्स को हटाता है जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे, लेकिन उनका डेटा सेव रखता है.
इससे आप बिना कोई जरूरी चीज खोए कुछ GB स्टोरेज बचा सकते हैं.
2. बेकार की फाइलें डिलीट करें
फोन में कई बार ऐसे मूवी फाइल्स, पुराने इंस्टॉलर या PDF सेव रहते हैं जिनकी अब कोई ज़रूरत नहीं होती. उन्हें एक बार चेक करें और तुरंत हटा दें. Downloads, WhatsApp media, स्क्रीन रिकॉर्डिंग्स जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा जगह घेरने वाली फाइल्स होती हैं.
3. हल्के (Lite) या वेब ऐप्स का इस्तेमाल करें
कुछ ऐप्स – जैसे Facebook, Snapchat, Instagram – 1GB से ज्यादा स्टोरेज ले सकते हैं. ऐसे में आप Lite वर्ज़न डाउनलोड करें (Facebook Lite, Instagram Lite) या मोबाइल ब्राउज़र से वेबसाइट ओपन करें (m.facebook.com).
अनुभव थोड़ा कम स्मूद हो सकता है, लेकिन स्टोरेज काफी हद तक खाली हो जाएगा.
4. क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें
Android: Google Drive
iPhone : iCloud
इन क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इससे इंटरनल स्टोरेज खाली होगी और ज़रूरत पड़ने पर आप किसी भी डिवाइस से उन्हें एक्सेस कर सकते हैं.
टिप : अभी JioAICloud भी 50GB फ्री स्टोरेज ऑफर कर रहा है – इसे भी ट्राय किया जा सकता है.
हर बार नया फोन खरीदना ज़रूरी नहीं होता. थोड़ी सी समझदारी और स्मार्ट हैबिट्स से आप अपने फोन की स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं – और बिना किसी जरूरी डेटा को खोए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें