रोहित कश्यप, मुंगेली. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से वार्तालाप विफल होने के बाद से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल के 8वें दिन आज लिपिक संघ जिला मुंगेली ने कलेक्ट्रेट घेराव व जेल भरो आंदोलन कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सभी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी मांगों को मनवाने के लिए लिपिक कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचते, उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें बीच रास्ते में ही रोककर  गिरफ्तार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने इंडोर स्टेडियम को जेल बनाकर करीब सैकड़ों लिपिकों को रखा है.

बता दें कि उससे पहले भी लिपिक कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके है. इसके बावजूद भी रमन सरकार इनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है. लिपिक कर्मचारी संघ 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. ये कर्मचारी मुख्यमंत्री ने नाम खून से भी पत्र लिख चुके है.