रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो ने लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहा​थों पकड़ा है। रायगढ़ में शिक्षक ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी कि उनके ही स्कूल का एक लिपिक बिल पास कराने के बदले में पैसे की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लिपिक को घूस लेते पकड़ा।

दरअसल शासकीय शाला खम्हार, जिला रायगढ़ में प्रार्थी शिक्षक ओमेन्द्र सिंह चौहान ने एंटी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी के सिर के ऑपरेशन के इलाज का लगभग 4 लाख रुपए का मेडिकल बिल पिछले 3 महीने से अधिक समय से लंबित था। इसे पारित कराने के लिए उनके ही स्कूल का लिपिक ओमप्रकाश नवरतन 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

प्रार्थी शिक्षक ओमेन्द्र सिंह चौहान रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते लिपिक को रंगेहाथों पकड़वाना चाहता था। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत सत्यापन के बाद गुरुवार को ट्रेप कर आरोपी ओमप्रकाश नवरतन को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहा​थों पकड़ा।