राजनांदगांव. प्रदेश में एक बार फिर लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं. लिपिक कर्मचारी संघ अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर आज राजनांदगांव में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश भर के अलग- अलग जगह से आए हुए करीब 10 हजार के अधिक लिपिक कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर महापौर एंव पूर्व सासंद मधुसुदन यादव को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद महापौर ने मांगों को पूरा करवाने का आश्ववासन दिया है.

वहीं इस मामले में राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ने लिपिक कर्मचारियों की मांगों लेकर राज्य शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. और कहा कि जितना जल्दी हो सकेगा मैं मांगों को पूरा करवाने की कोशिश करुंगा.

बता दें कि लिपिक कर्मचारी आज से अपनी जायज़ मांगों को लेकर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से न्याय याचना रैली के माध्यम से शासन का ध्यान अपनी ओर खीचेंने की बात कही थी. वहीं 6 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 7 सितंबर से प्रदेशभर के लिपिक सरकारी कामकाज ठप कर अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर चले जाने की बात कहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी लिपिक कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करा चुके हैं. कर्मचारियों का कहना है कि इसके बावजूद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.