नई दिल्ली . जहरीली हवा से हलकान दिल्ली-NCR को दिवाली से पहले बारिश की ये बूंदें लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. शुक्रवार सुबह अचानक हुई बारिश की वजह से पलूशन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में जहां एक दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से अधिक था तो आज सुबह कई जगह यह 100 से नीचे आ गया. आज दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है जिससे हवा की गुणवत्ता में और सुधार का अनुमान है.

बारिश के बाद सुबह कनॉट प्लेस में इनर सर्किल के पास एक्यूआई महज 85 दर्ज किया गया, जबकि कल यहां करीब 400 दर्ज किया गया था. पंजाबी बाग तो एक्यूआई महज 72 रिकॉर्ड किया गया. सोनिया विहार में एक्यूआई 174 रहा. जिस आनंद विहार में अक्यूआई 999 तक पहुंच गया था वहां बारिश के बाद यह महज 162 रहा. आरके पुरम में 142 दर्ज किया गया.

ओखला में 436 से गिरकर 99 पर पहुंच गया. द्वारका में 414 से घटकर 102 रह गया तो शादीपुर में एक्यूआई 464 से कम होकर 122 रह गया. मंदिर मार्ग पर यह महज 68 था. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश के बाद हवा बेहतर हो गई है.

दिल्ली सरकार प्रदूषण को देखते हुए कृत्रिम बारिश कराने पर विचार कर रही थी. 20 नवंबर के आसपास आईआईटी कानपुर की मदद से कृत्रिम बारिश का प्लान तैयार किया जा रहा था. लेकिन आज सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली. दिल्ली-एनसीआर में काले बादल घिर आए. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कई जगह झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार के दिन हल्की बूंदाबांदी का दौर रह सकता है. शनिवार और रविवार को तेज हवा चलने का अनुमान है.

स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने पीटीआई से बातचीत में मौसम के अनुमान को लेकर कहा, ‘बारिश तो आज बंद हो जाएगी, लेकिन कल से उत्तरी-पूर्वी हवा चलेगी जो अगले 2 से 4 दिन तक कायम रह सकती है. इसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स मध्यम से खराब दर्जे में रह सकता है. प्रदूषण से राहत मिलेगी लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.’

राहत की मिली सांस

दिल्ली-एनसीआर के लोग सुबह उठे तो उन्होंने मौसम के बदले मिजाज से राहत की सांस ली. प्रदूषण के गंभीर स्थिति में पहुंच जाने की वजह से लोगों को सांस संबंधित कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को खांसी, अस्थमा से जूझना पड़ रहा था. अब एक्यूआई में सुधार से उन्हें राहत मिल सकती है. अगले 2-3 दिन में हवा की गति तेज रहने से दिवाली पर होने वाले प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है.

15 नवंबर तक छाए रहेंगे बादल

भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में कमी के संकेत हैं. दिल्ली बूंदाबांदी और हल्की बारिश होते रहने की संभावना है. दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है. आसमान दिनभर साफ रहेगा. दिन के तापमान में कमी के संकेत हैं. शुक्रवार के दिन का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 15 नवंबर तक दिल्ली का धुंध छाए रहने की संभावना है. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.