दिल्ली। नेपाल सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रंखला माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर अगले आदेशों तक के लिए रोक लगा दी है। इसके पीछे वजह भी बेहद दिलचस्प है।
दरअसल, कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण नेपाल सरकार ने फिलहाल के लिए एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने घोषणा करते हुए बताया कि वह 14 मार्च से 30 अप्रैल के बीच चढ़ाई के सभी परमिट को रद्द कर रही है। इससे पहले चीन अपने उत्तरी क्षेत्र में आने वाले पहाड़ों पर चढ़ाई करने पर रोक लगा चुका है।
नेपाल सरकार ने दुनियाभर के पर्वतारोहियों के आने और एवरेस्ट चढ़ाई के लिए इकट्ठा होने के चलते ये रोक लगाई है। सरकार को अंदेशा है कि बाहरी लोगों के आने से देश में कोरोनावायरस फैल सकता है। जिसको रोकने के लिए उसने एहतियातन कुछ दिनों के लिए माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है। एवरेस्ट पर सभी गतिविधियों पर अगले आदेशों तक पाबंदी जारी रहेगी।