दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओवल आफिस में हेली से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है और वह इस साल के अंत तक अपना कामकाज जारी रखेंगी.

ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि हेली ने छह महीने पहले उन्हें बताया था कि वह अपने काम से कुछ समय के लिए अवकाश चाहती हैं. 46 वर्षीय हेली ट्रंप के प्रशासन में भारतीय मूल की वरिष्ठतम अधिकारी हैं. हेली को उदारवादी रिपब्लिकन के रूप में ट्रंप का विकल्प माना जा रहा है. इसी के चलते निकी हेली को सफाई देनी पड़ी कि वह 2020 में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं. वह तब भी ट्रंप के अभियान का हिस्सा बनी रहेंगी. हेली का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब नवंबर में बेहद अहम मध्यावधि चुनाव होने हैं.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली का इस्तीफा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति ट्रंप के करीबियों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है.

भारतीय मूल की अमेरिकी निकी हेली राष्ट्रपति ट्रंप की पसंदीदा साथियों में मानी जाती थीं. साथ ही ट्रंप के साथ उनके प्रेम संबंधों की अफवाह भी उड़ती रही. जनवरी में उन्होंने इस मसले पर अपनी सफाई भी दी थी. हेली ने ऐसी अफवाहों को बहुत ही अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया था.