मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश में मतगणना देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन ताजा रूझान के अनुसार कांग्रेस बहुमत के बेहद करीब पहुंच गई है. 230 सीटों पर अभी कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को बहुमत के लिए 2 सीट की और जरूरत है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए पत्र भेजकर मिलने का समय मांगा है. बता दें कि आज रात ही सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर समय मांगा है. पार्टी ने इस संबंध में ईमेल और फैक्स भी भेजा है. वहीं पत्र के जवाब पर राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद बहुमत वाले दल को बुलाया जाएगा.