आकिब खान, दमोह हटा। जैन मुनि संत श्री विरंजन जी सागर महाराज के सानिध्य में विधि विधान से गजरथफेरी का शुभारंभ किया गया। सौधर्म इंद्र इंद्राणी रथों पर सवार हुए और गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल पर परिक्रमा भी की गई। गजरथफेरी में आकर्षक रथों और बग्गियों को सजाया गया। जिनपर पुष्प वर्षा करते हुए लोग धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।

पुलिस थाना बना तबेलाः भैंसों की चाकरी कर रही पुलिस, चारा पानी में आ रहा 5 हजार खर्चा, जानिए क्या है मामला

गजरथफेरी संपन्न होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री जी का अभिषेक पूजन आदि विधि विधान से संपन्न हुआ। जंहा से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता से मंदिर में की जाएगी। इस धर्मसभा के आयोजन में काफी लोग शामिल हुए।

धार्मिक आयोजन में भेदभाव: जूठी पत्तल उठाने कहा तो 40 परिवारों ने सनातन छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया

बतादें कि, गजरथफेरी धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष गौरव पटेल, उपाध्यक्ष डॉ मंजू धर्मेंद्र कटारे, दीपक जैन हटा सहित कई जनप्रतिनिधी शामिल हुए। सादपुर में गजरथफेरी को देखने के लिए हजारों की संख्या में सैकड़ो गांव से लोग यंहा पहुंचे। गुरूदेव के जयकारों के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान हटा एसडीओपी नीतेश पटेल के नेतृत्व में रजपुरा, हटा, मड़ियादो, गैसाबाद,नोहटा, रनेह आदि थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H