जितेंद्र सिन्हा,राजिम। प्रदेश की प्रयाग नगरी राजिम के रानी धर्मशाला परिसर में आयोजित लोक गरबा डांडिया नृत्य का समापन हो गया है. राजिम के प्रयाग परिवार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लोक गरबा डांडिया नृत्य के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेष शुक्ला, स्वराज एक्सप्रेस चैनल व लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन मौजूद रहे.
प्रयाग नगरी राजिम के पदाधिकारी व सदस्यों ने भव्य मंच में स्वागत की कड़ी में स्वराज चैनल व लल्लूराम डॉट कॉम के दिन ब दिन बढ़ती ख्याति व जनहित के खबरों के प्रकाशन को लेकर चेयरमैन नमित जैन का गुलाल लगाकर बुके भेट कर सम्मानित किया गया.
चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि गुजरात की पारम्परिक वेश भूषा धारण किए यहाँ भव्य मंच में छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित लोक गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने पारम्परिक पर्व पर छत्तीसगढ़ के संस्कृति को सहेजने और अभिनव पहल करने को लेकर प्रयाग परिवार राजिम के पदाधिकारी व सदस्यों को मंच के माध्यम से बधाई दी.
राजिम विधायक अमितेष शुक्ला ने कहा कि पारम्परिक पर्व में इस तरह के आयोजन करने से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना प्रस्तुति देने मंच मिलने से उनका मनोबल बढ़ता है.
समापन अवसर पर लोक गरबा के बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रथम व द्वितीय प्रतिभागियों को शील्ड व पदक से मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजन स्थल पर नगर मुख्यालय सहित दूर दराज से सैकड़ो के तादात में महिलाओं व पुरुषों का हुजूम उमड़ा हुआ था.
इस आयोजन में आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, महालक्ष्मी कलेक्शन, फ्लेक्स प्रिंट, आमंत्रण पैलेस, माँ करमा इंटरप्राईजेस, प्रयाग LED, अतुल्य छत्तीसगढ़, जस्ट थिंक सहित प्रयाग परिवार राजिम मुख्य आयोजनकर्ता हैं. कार्यक्रम में स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर एवं लल्लूराम डॉट काम डिजिटल मीडिया पार्टनर हैं.