नई दिल्ली . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्मॉग टावर बंद किए जाने के मामले में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना बताते हुए 48 घंटों के अंदर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
वेतन नहीं मिलने के चलते कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टॉवर पर कर्मचारियों द्वारा ताला लगाने की बात रविवार को सामने आई थी. पर्यावरण मंत्री ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चौबीस घंटे के भीतर कर्मचारियों का वेतन जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि टावर को चालू कराया जा सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि समय से सभी भुगतान किए जाए, ताकि इसके संचालन में कोई रुकावट नहीं आए.
पर्यावरण मंत्री ने डीपीसीसी अध्यक्ष से इस मामले पर 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है ताकि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान हो सके और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.