रायपुर. राजधानी में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज एसपी नीतू कमल ने समापन किया है. समापन के अवसर पर सड़क सुरक्षा सफ्ताह के सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों और समाज सेवको को सम्मानित किया गया. ट्रैफिक के जवानों का भी सम्मान किया गया. सड़क सफ्ताह के ढेर सारे आयोजन भी हुए, लोगों को जागरूक करने हुए विभिन्न कार्यक्रम किए गए.

एसपी नीतू कमल ने कहा कि हमारा जीवन बहुत अमूल्य है. ट्रैफिक के प्रति जागरूकता लाना होगा, तभी ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन होगा. हमारे ऊपर भावना आनी होगी. लोगों को व्यवहार के परिवर्तन करना होगा. सड़क सुरक्षा में पूरे सप्ताह में बेहतर आयोजन हुए. स्कूली बच्चों के बीच जाकर कार्यक्रम किए, ट्रैफिक सिग्नल्स पर जाकर लोगों के जागरूकता लाने की कोशिश की गई है. उम्मीद है लोग इस बात को समझेंगे. लोगों को याद रखना होगा कि उनका जीवन दुसरों से भी जुड़ा हुआ है. लोग सुरक्षित होकर गाड़ी चलाए.