अभिशेख सेमर तखतपुर  बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसें तापमान बढ़ रहा है वैसे ही आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ रही है, बिलासपुर के तखतपुर शहर में रम्मी मार्केट में एक कपड़े और खिलौने के गोदाम में सोमवार की देर शाम भीषण आग लग गई. जिसमें दुकान की दूसरी मंजिल पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. अज्ञात कारणों से लगी आग से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मेहनेत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

आग के गुब्बारे से दहशत में शहरवासी

बता दे कि यह घटना उसी दुकान में दूसरी बार है.खिलौने की दुकान में भीषण आग के गुब्बारों देखे गये. बाजार के बीच में स्थित इस दुकान में लगी आग से शहरवासियों में दहशत का माहौल बन गया. जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बीते दिनों इसी दुकान में आग लगने की घटना हुई थी इस भयावह  आग से आस पास के दुकानदार दहशत मे थे.बेकाबू आग को काबू में करने के लिए बिलासपुर और मुंगेली से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.