डिलेश्वर देवांगन, बालोद। इंसान के जिंदा रहते उनके कपड़ों का उपयोग किया जाता है, और जैसे ही मौत हो जाती हैं तो उसके सारे कपड़ों को लाश के साथ ही जला दिया जाता है. लेकिन बालोद जिले के मचौद गांव में इंसान की मौत के बाद उनके सारे कपड़ों और कफन का उपयोग पौधों को संरक्षित करने के लिए किया जा रहा है.
दरअसल, मचौद गांव में वहां के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तालाब किनारे और सड़क के आस-पास 3200 पौधे लगाए गए हैं. जिसे सुरक्षित रखने के लिए लकड़ी से बना हुआ ट्री गार्ड लगाया गया है. लेकिन ट्री गार्ड होने के बावजूद बकरियां और अन्य जानवर पौधों को नुकसान पहुंचाते थे. जिसे देख वहां के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक ने कफन से पौधों को ढकने की योजना बनाई.
इसे भी पढ़ें : दलालों के लुभावने ऑफर और पलायन : मनरेगा में काम लेकिन भुगतान में देरी, 28 परिवार के 49 मजदूर 17 बच्चों के साथ किया पलायन…
लाश के साथ कपड़ों को जलाने से एक तरफ जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है तो वहीं दूसरी तरफ जमीन को भी काफी नुकसान होता है. इसी बात का ख्याल रखते हुए मचौद गांव के जनप्रतिनिधियों ने कफन का उपयोग पौधों की सुरक्षा के लिए उपयोग में लाने की योजना तैयार की. अब उस गांव और आसपास के गांव में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसके कपड़े और कफन को इकट्ठा कर जलाने के बजाय पौधों को ढकने के लिए किया जाता है. इससे पौधे तक सूर्य की रोशनी भी पहुंचती है और सुरक्षित रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – आप भी घर पर ट्राई करें ये स्पेशल कढ़ी, जिसमें दही का नहीं होता कोई काम, जानें बनाने का तरीका …
जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास को देख ग्रामीण भी सराहना करते हुए उनका सहयोग कर रहे हैं. मचौद गांव के जनप्रतिनिधियों का यह प्रयास अन्य गांव के लोगों के लिए भी एक मिसाल है. अगर हर कोई कपड़ों को जलाने के बजाय पौधों को जिंदा रखने के लिए उपयोग करें तो भविष्य में प्राणवायु की भी कमी नहीं होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक