जनपद बागेश्वर में कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी (खाई जर तोक) में गुरुवार देर रात बादल फटने की वजह से आये मलबे ने दो परिवारों को गहरी क्षति पहुंचाई है. अब तक 02 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 03 लोग लापता हैं. ग्रामीणों के मदद से एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस आपदा में घर, खेत, पशुधन और गांव की सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें : आपदा, बर्बादी और राहत कार्यः बादल फटने के बाद CM धामी ने फोन पर ली जानकारी, प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की कमान संभाली. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. मार्ग अवरुद्ध होने पर पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें तत्काल वैकल्पिक रास्ते तैयार कर राहत दलों को पहुंचा रही हैं.