उत्तरकाशी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने के साथ हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है.

इसे भी पढ़ें : अर्द्धकुंभ मेला 2027 : तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार, केवल स्वास्थ्य विभाग के लिए 54 करोड़ का बजट प्रस्तावित

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटा है. इसके कारण नौगांव बाजार में मलबा भरने की सूचना मिल रही है. साथ ही बरसाती नाला उफान पर आने से कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्यों हेतु मौके पर पहुंच चुके हैं.