अल्मोड़ा. जिले में मौसम ने करवट बदली है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे जिससे ठंड का असर बढ़ गया. धूप के दर्शन भी दुर्लभ हुए और तापमान में गिरावट आई. इससे लोगों को ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ा.
जिला मुख्यालय सहित जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली. पूरे दिन बादल छाए रहने से तापमान में भी चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पारा लुढ़कने से पूरे दिन ठंड का असर रहा और लोगों को इससे बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
आपदा प्रबंधन के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 21, न्यूनतम तापमान नौ डिग्री था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकार्ड किया गया.