रायपुर. मौसम विभाग रायपुर ने गुरुवार को जिले से मानसून की विदाई की आधिकारिक पुष्टि की. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई के साथ द्रोणिका, चक्रवात व अन्य सिस्टम भी कमजोर हो चुके है इसलिए अगले 5 दिन तक बारिश के आसार नहीं है. बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आ रही है. इस वजह से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी संभव है.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा. बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान स्थिर रहा, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम रहा. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे भी न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. अधिकांश समय के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान है. रात का तापमान कम होने से ठंड बढ़ने का अनुमान है.
बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई अब तक सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग से हो गया है. हालांकि बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आ रही है, जिसके कारण बादल छाए रहने के आसार है. अगले 5 दिन तक बारिश के आसार नहीं है. बस्तर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक