Bihar News: अगले कुछ दिनों तक बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आयेगा. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. साथ ही कई जिलों में ठनका गिरने के साथ-साथ बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार जनवरी से अबतक बिहार में सामान्य से 99 फीसदी वर्षा की कमी बनी हुई थी, लेकिन अब अगले कुछ दिनों में इसकी कुछ हद तक भरपाई होने की उम्मीद है. 

मौसम में परिवर्तन

वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में जम्मू के ऊपर बना हुआ है. साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगेय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बीच मौजूद है. इसके प्रभाव से आज से मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद है. इस वजह से बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की भी संभावना है. यह सिलसिला 23 फरवरी तक जारी रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1- 3°C की गिरावट का पूर्वानुमान है. इसके बाद अगले 48 घंटों यानी 24 फरवरी से बिहार के कई हिस्सों में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

बारिश की संभावना

20 फरवरी को बांका और भागलपुर जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद, 22 फरवरी को उत्तर-पूर्व यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, दक्षिण-मध्य यानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगुसराय, लखीसराय, जहानाबाद और दक्षिण-पूर्व यानी भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 23 फरवरी को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी वर्षा के साथ ठनका गिरने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस और अपराधी के बीच फिर हुई मुठभेड़, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा