रायपुर। केन्द्र सरकार द्वारा आम इंसान के कंप्यूटर और मोबाइल फोन की जासूसी करने की अनुमति देने के मामले में मोदी सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. सरकार के इस कदम के बाद सोशल मीडिया में जमकर नाराजगी जताई जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम से सवाल किया है कि उन्हें जनता से डर क्यों लगता है. उन्होंने कहा, “मोदी जी! आपको देश की जनता से इतना डर क्यों लगता है कि इनकी जासूसी कराने की नौबत आ पड़ी? आप देश के सर्वोच्च संस्थानों की चौकीदारी करें, अपने कंप्यूटर की चौकीदारी जनता खुद कर लेगी”


आपको बता दें कि सरकार ने खुफिया एजेंसियों, राज्य की पुलिस सहित 10 एजेंसियों को यह अधिकार दे दिये हैं कि वे किसी के भी कम्प्यूटर की निगरानी कर सकती है. इसके साथ ही मोबाइल फोन टेप करने के भी अधिकार एजेंसियों को भी मिल गए हैं. विपक्षी दल समेत आम जनता इस निजता के अधिकारों का हनन बता रही है.