रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही नक्सली घटनाओं पर भूपेश सरकार की अनदेखी और इसे गंभीरता से न लेने की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा शासनकाल में नक्सल समस्या के समाधान के लिए किए गए उपायों पर कांग्रेस की सरकार पानी फेर रही है. सरकार की लापरवाही की वजह से नक्सली घटनाओं का विस्तार हो रहा है और वह चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह कहना हास्यास्पद है कि भाजपा के नेता बस्तर दौरे पर जाने से बचने के लिए नक्सली घटनाओं के नाम पर नाटक कर रहे हैं, हम तो वहां रात गुजारने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम के पूर्व मानपुर में नक्सली विस्फोट की घटना पर सनन्नी ने कहा है कि क्या यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोचा समझा नाटक है अथवा वे खतरे की घंटी को अनसुना कर रहे हैं और नक्सलवाद की चुनौती को मजाक समझ बैठे हैं। सवन्नी ने कहा कि या तो भूपेश सरकार का नक्सलियों से कोई गुप्त समझौता है अथवा यह सरकार हालात की गंभीरता को दबाना चाह रही है । यह दोनों ही स्थितियां काफी संवेदनशील हैं और छत्तीसगढ़ के लिए घातक हैं।

भाजपा प्रवक्ता सवन्नी ने कहा कि नक्सल घटनाओं के बाद पुलिस और भूपेश सरकार के मंत्री के परस्पर विरोधी बयान सामने आते हैं जो यह साबित करने पर्याप्त हैं कि नक्सलवाद के मामले में इस सरकार की दिशा और दशा सही नहीं है।