रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से अपनी सरकार के काम काज और उनके द्वारा पूरे किये गए वादे के आधार पर वोट देने की अपील की है, भूपेश बघेल ने कहा है कि हम मोदी की तरह जाति-धर्म पर नहीं काम पर वोट मांग रहे हैं.

भूपेश ने कहा, “अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रु नहीं मिल रहा, तो किसान हमें वोट न दें. अगर आपका बिजली बिल हाफ नहीं हुआ, तो आप हमें वोट न दें. अगर हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल न मिल रहा हो, तो आप हमें वोट न दें. हम ‘काम’ पर वोट मांग रहे हैं, मोदी जी की तरह “धर्म-जाति” पर नहीं.”