रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा उड़ीसा की आमसभा में दिये गए भाषण पर करारा हमला बोला है. जिसमें शाह ने कहा था कि सरकार बनने पर 90 दिन में चिटफंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजेंगे. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर शाह को कहा कि वे 90 दिन के भीतर धांधली करने वालों को जेल भेजेंगे. उन्होंने शाह से पूर्व सीएम रमन सिंह औऱ उनके साथियों को आगाह करने के लिए कहा है.
सीएम भूपेश ने ट्वीट किया, “सत्ता तो आपको मिल नहीं रही है लेकिन चिटफंड धांधली करने वालों को 90 दिनों में जेल भेजने की आपकी इच्छा का हम सम्मान करेंगे @AmitShah जी लेकिन @drramansingh जी और उनके साथियों को आगाह कर दीजिएगा। यहां चिटफंड धांधली में उनके भी नाम हैं.”
सत्ता तो आपको मिल नहीं रही है लेकिन चिटफंड धांधली करने वालों को 90 दिनों में जेल भेजने की आपकी इच्छा का हम सम्मान करेंगे @AmitShah जी
लेकिन @drramansingh जी और उनके साथियों को आगाह कर दीजिएगा। यहां चिटफंड धांधली में उनके भी नाम हैं। pic.twitter.com/D5LoE7aID9— छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2019