रायपुर- लोकसभा के लिए बिछ रही चुनावी बिसात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सलाह दी है कि “स्वघोषित चायवाला” बनने, पकौड़े तलाने और तलवाने एवं तथाकथित “चौकीदारी” करने के बाद अब “असली वाला फकीर” बनने के लिए भी वे तैयार हो ही जाएं.

इससे पहले भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर शुरू किए गए अभियान ‘मैं भी हूंं चौकीदार’ पर भी करारा तंज कसा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि

भाई साहब यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है. बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है,महंगे सूट पहनता है, काजू-बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले घन की ही चौकीदारी करता है. सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है. बहुत महंगा पड़ गया देश को

मुख्यमंत्री भूपेश के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी.