रायपुर। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार के श्रम विभाग ने संकटग्रस्त और जरूरतमंद श्रमिकों की सहायता के लिए अनेक उपाए किए गए हैं. इस कड़ी में जरूरतमंद श्रमिकों को अब तक 68 लाख पुपए की सहायता उपलब्ध कराई गई है.

जरूरतमंदों लोगों के लिए राज्य स्तर पर 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809 और 91098-49992 में प्राप्त 413 सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायता प्रदान की गई. इसके साथ ही विभिन्न जिलों के श्रमिकों को उनके प्रबंधकों के माध्यम से उनके खातों में 15 लाख रुपए एडवांस वेतन भी दिलाया गया है.

श्रम विभाग द्वारा 2 हजार 957 जरूरतमंद श्रमिकों तक 214 किलो चावल और 10 किलो दाल भी पहुंचाया गया है. इस पहल से राज्य में स्थित विभिन्न कारखाना प्रबंधकों और ठेकेदारों के माध्यम से श्रमिकों के लिए राशन और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए करीब 57 लाख रूपए की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.

इसके अलावा श्रम विभाग की निरीक्षण टीम विभिन्न कारखानों का दौरा कर श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखे जाने के लिए परामर्श एवं निर्देश दे रही है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित कारखानों एवं निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों की स्थिति के संबंध में नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. विभिन्न जिलों में निरीक्षण के पश्चात श्रमिकों के भोजन के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.

श्रम विभाग के अधिकारियों ने रायपुर जिले के रांवाभाठा, सिलतरा, उरला, बोरझरा, जरवाय स्थित कारखानों का निरीक्षण किया.अधिकारियों द्वारा कारखाना प्रबंधन को श्रमिकों के पर्याप्त राशन-पानी उपलब्ध कराने, मास्क का उपयोग करने लोगों के बीच पर्याप्त दूरी बनाये रखने तथा इस संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी श्रम विभाग की टीम सतत् निगरानी कर रही है.