शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल में नवगठित पुलिस बैंड के प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यक्रम राजधानी के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में हुआ। इस दौरान सीएम ने बैंड वादकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस बैंड वादकों की भर्ती होगी। उन्होंने आगे कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड होगा। साथ ही ट्रेनिंग लेने वाले 340 बैंड वादकों को 11–11 हजार दिए जाएंगे। 

MP में सरकार की परमिशन के बिना CBI नहीं कर पाएगी जांच, सरकारी अधिकारियों के मामले में लेनी होगी अनुमति

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। बजट में पुलिस के लिए 10553 करोड़ की व्यवस्था होगी। पुलिस के लिए 25 हजार आवास बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 12 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। भोपाल में 50 बिस्तर वाला पुलिस अस्पताल का लोकार्पण जल्द किया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m