धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके मंत्री भी ऑन द स्पॉट फैसला कर रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के निवाड़ी जिले से सामने आया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ऑन द स्पॉट फैसला लिया है. यहां ग्रामीण से ट्रांसफार्मर के बदले 10 हजार रुपए मांगने की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने पैरों पर सिर रखकर माफी मांगी है.

इसे भी पढ़ेः आत्महत्या करने ट्रेन के सामने खड़ी हो गई युवती, मौत से खेलकर ऑटो चालक ने चंद सेकेंड में इस तरह बचाई जान, देखिए वीडियो

दरअसल, निवाड़ी जिले में देवेंद्र पुरा गांव में 132/33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन के ई-लोकार्पण के मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पहुंचे थे. जहां मंत्री तोमर से एक बुजुर्ग किसान ने शिकायत करते हुए कहा कि उससे ट्रांसफार्मर रखने के एवज में 10 हजार रुपए एक विद्युत अधिकारी ने लिए थे.

इसे भी पढ़ेः मेडिकल स्टूडेंट्स की 15% काटी गई स्कॉलरशिप, नाराज छात्र एकजुट होकर पहुंचे सतपुड़ा भवन

बुजुर्ग किसान की बात को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न केवल सम्बंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, बल्कि शिकायतकर्ता बुजुर्ग किसान प्रहलाद अहिरवार के पैर छूकर माफी मांगी. उन्होंने बुजुर्ग को विश्वास दिलाया कि आपको विद्युत सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी और ऐसे कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर विभागीय एवं पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार