नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी सुविधाओं से लैस देश के पहले 7 ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यह चार्जिंग स्टेशन डीटीसी के राजघाट डिपो के अलावा आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 में शुरू किए गए हैं, जबकि पहले से ही दो हजार चार्जिंग प्वाइंट्स चल रहे हैं. राजघाट डिपो में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली बड़ी तेजी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है. उन्होंने कहा कि स्लो चार्जिंग पर 3 रुपए और फास्ट चार्जिंग पर 10 रुपए प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए एक एप भी बनाया गया है. इसकी मदद से लोगों को अपने आसपास स्थित चार्जिंग स्टेशन को तलाशने में मदद मिलेगी.
इस साल 7 महीने में 29,848 ईवी की खरीदी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में दिल्ली में 60,846 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं. 2020 में जब हम लोगों ने ईवी पॉलिसी बनाई थी, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा. पिछले साल 25,809 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए थे, जबकि इस साल बीते 7 महीने में ही 29,848 ईवी खरीदे जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘स्विच दिल्ली’’ अभियान के अंतर्गत राजघाट बस डिपो से दिल्ली में स्थित डीटीसी के 7 डिपो के अंदर स्थापित चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया. यह चार्जिंग स्टेशन राजघाट के अलावा आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 में स्थापित किए गए हैं. इसमें 3 तरह से चार्जिंग शामिल है, जिसमें भारत एसी001, भारत डीसी001 और फास्ट कॉम्बो चार्जिंग स्टेशन हैं. तीनों चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, जहां दोपहिया, तीन पहिया और चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकेंगे. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चार्जिंग स्टेशनों की विशेषताओं और तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ईवी वाहन कैसे चार्ज होते हैं और एक ईवी चार्ज होने में कितना समय लेता है. साथ ही परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करके दिखाया. इस अवसर पर दिल्ली डीडीसी के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
अब लोग धीरे-धीरे अपने पुराने वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली में डीटीसी के 7 डिपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 115 फीसद की वृद्धि हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में दिल्ली में जितने वाहन खरीदे गए हैं, उनमें 9.3 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन थे. सबसे ज्यादा दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में 57 फीसदी की वृद्धि हुई है. जैसा कि सभी जानते हैं कि हम लोग करीब 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी खरीद चुके हैं और अगले हफ्ते 75 इलेक्ट्रिक बसें और आ रही हैं. इसके अलावा, 2023 के अंत के दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में आ जाएंगी. पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पहले ही दो हजार ईवी चार्जिंग प्वाइंट शुरू हैं.
लोग अब स्लो चार्जर से 3 रुपए प्रति यूनिट कीमत देकर अपने ईवी को चार्ज कर सकेंगे- कैलाश गहलोत
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई में दिल्ली ने आज दो नई उपलब्धि हासिल की है. पहला, आज से हमारे बस डिपो के अंदर ईवी चार्जिंग की सुविधाएं शुरू हो रही है और दूसरा, दिल्ली में दोपहिया व तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक ऑटो मालिकों के लिए स्लो चार्जर से 3 रुपए प्रति यूनिट से कम कीमत पर ईवी चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है, जो भारत में सबसे कम कीमत है. देश के अन्य राज्यों में औसतन 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. दिल्ली सरकार का यह कदम दिल्ली के लोगों के लिए ईवी चार्जिंग को अधिक सुविधाजनक और किफायती बना देगा.
ईवी पॉलिसी आने के बाद दिल्ली में खरीदे गए 60,846 इलेक्ट्रिक वाहन
दिल्ली में 7 अगस्त 2020 को दिल्ली ईलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी लागू हुई थी. दिल्ली में ईवी पॉलिसी को लागू हुए दो वर्ष पूरे होने वाले हैं और इन दो वर्षों में दिल्ली में करीब 60,846 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है. इसमें बस 281 (0.5 फीसद), ई-रिक्शा 20,819 (34.2 फीसद), कार्ट के साथ ई-रिक्शा 6,283 (10.3 फीसदी), मालवाहक 20, मोटर साइकिल/स्कूटर 25,346 (41.7), साइड कार के साथ मोटर साइकिल/स्कूटर 8, मोपेड 3, मोटर कैब 1,726 (2.8), मोटर कार 3215 (5.3), तीन पहिया मालवाहक 2,850 (4.7), तीन पहिया सवारी वाहन 293 (0.5), अनुकूलित वाहन एक और मोटराइज्ड साइकिल एक शामिल हैं. इस तरह दिल्ली में अभी तक कुल 60,846 इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वकील को मिली सिर काटने की धमकी, पुलिस सुरक्षा की मांग, पहले भी विदेशों से आ चुके हैं धमकी भरे कॉल
मौजूदा वर्ष में ईवी वाहनों की बिक्री में 115 फीसदी की आई तेजी
परिवहन विभाग का कहना है कि वर्ष 2022 से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2022 में ईवी वाहनों की बिक्री में करीब 115 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस साल अब तक 29,848 ईवी वाहनों की खरीद हुई है. जबकि 2021 में कुल 25,809 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी. वर्ष 2022 में अब तक कुल बिकने वाले वाहनों में ईवी की बिक्री का योगदान 9.3 फीसदी रहा है. वर्ष 2022 में दिल्ली में कुल 3,18,760 वाहनों की बिक्री हुई है, जिसमें 29,848 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. अगर हम राज्य स्तर पर बात करें, तो कुल बिक्री के वाहनों में ईवी वाहनों की हिस्सेदारी असम में 7.5 फीसदी, कर्नाटक में 5.7 फीसदी, महाराष्ट्र में 4.9 फीसदी, यूपी में 4.3 फीसदी और गुजरात में 4.2 फीसद रही है. वर्ष 2022 में दिल्ली में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की हिस्सेदारी कुल बेचे गए ईवी का 57 फीसदी है. इसी तरह, बेचे गए कुल इलेक्ट्रिक वाहन में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों की हिस्सेदारी 9 फीसदी है. मार्च 2022 में दिल्ली में कुल बिक्री के वाहनों में ईवी वाहनों की हिस्सेदारी करीब 12.5 प्रतिशत रही है. ईवी वाहनों की बिक्री की यह उपलब्धि देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है.
दिल्ली में अगले तीन महीने में 500 चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन होंगे स्थापित
दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में भी इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है. अभी दिल्ली में 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और 2023 के अंत तक दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें जुड़ जाएंगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार चार्जिंग प्वाइंट को भी बढ़ा रही है. अभी दिल्ली में करीब 2000 चार्जिंग पॉइंट और बैटरी स्वैपिंग पॉइंट हैं. वहीं, सिंगल विंडो सुविधा के तहत अब तक 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाए हैं. इसके अलावा, ईवी वाहन मालिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली के हर कोने में अगले तीन महीने में 100 चार्जिंग स्टेशन बनने हैं, जिसमें 500 चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक