नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को वाट्सएप चैनल से जुड़ गए. वाट्सएप चैनल से जुड़ने के चंद घंटे में ही मुख्यमंत्री के 36 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. वाट्सएप चैनल के जरिए देशभर के लोग अब सीएम अरविंद केजरीवाल से सीधा संपर्क कर पाएंगे.

सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और जनता से मिलते-जुलते रहने के मकसद से मुख्यमंत्री वाट्सएप चैनल से जुड़े हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने वाट्सएप चैनल पर जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली और देश के लोगों को अपने मित्रों और परिवारजनों में साझा करने और उनसे अधिक से अधिक से जुड़ने की अपील की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने वाट्सएप चैनल पर रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर गए दिल्ली के बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए की कुछ तश्वीरें भी साझा की है. इन बुजुर्गों को दिल्ली सरकार ने अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर भेजा है. सीएम ने वाट्सएप चैनल से जुड़ने पर कहा कि इस चैनल के माध्यम से आपसे जुड़कर बेहद खुशी हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाट्सएप चैनल पर अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों एवं अन्य जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए इस चैनल के साथ जुड़े रहें. हम दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाने की दिशा में काम रहे हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो सके.

सबसे पहले साझा की रामेश्वरस तीर्थ यात्री की तस्वीर

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि मुझे ये बताते हुए भी खुशी हो रही है कि पिछले ही सप्ताह हमने 780 बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री रामेश्वरम के दर्शन के लिए भेजा है. जाने से पहले मैं खुद सभी बुजुर्गों से मिला, उनका प्यार मिला. आपके साथ उस मुलकात की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस https://whatsapp.com/channel/0029Va8X7Ak23n3eNZ2Kuh3o चैनल को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ साझा करें और उन्हें चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करें.

लोग सरकार की गतिविधियों पर रख सकते हैं नजर

सीएम के इस वाट्सएप चैनल पर दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित और विकास कार्य से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी. दिल्ली सरकार के कार्यक्रमों से संबंधित टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और स्टिकर आदि चैनल पर जारी किए जाएंगे. ताकि इससे जुड़े लोगों को सरकार की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी मिलती रहे.