नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला विश्व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के लिए तानिया सचदेव को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इसके लिए दिल्ली सरकार हरसंभव मदद करेगी.

निहंगों के मुखी की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर वायरल, किसान नेताओं ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का मकसद खेल में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें स्पोर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री देना भी है. मुझे भरोसा है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को पूरी तरह बनने बाद देश भर से खिलाड़ी दिल्ली आएंगे और दिल्ली का हिस्सा बन जाएंगे.
सीएम ने दी तानिया सचदेव को बधाई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने मुलाकात की. वह मुख्यमंत्री से मिलने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के साथ आई थीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2021 में हुए महिला विश्व टीम चैंपियनशिप में पहला रजत पदक जीतने के लिए तानिया सचदेव को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने और आपकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल्ली समेत पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
शतरंज को इसकी प्रसिद्धि वापस दिलाने के लिए मिलकर काम करना होगा- केजरीवाल
सीएम ने कहा कि शतरंज को दिल्ली के हर घर तक पहुंचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, ताकि इसकी प्रसिद्धि को वापस लाया जा सके. दिल्ली सरकार इस काम के लिए जो भी मदद चाहिए होगी, वह हरसंभव मदद मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तानिया सचदेव से दिल्ली में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए एक प्लान भी तैयार के लिए भी कहा है. अगर वह प्लान पसंद आता है, तो उसे दिल्ली सरकार लागू करेगी.

कबूलनामा: निहंग नारायण ने तलवार से लखबीर का पैर काटा, सरबजीत ने हाथ और भगवंत-गोविंदप्रीत ने बैरिकेड पर लटकाया

इस दौरान, सीएम अरविंद केजरीवाल को यह पता चला कि अर्जुन अवार्डी शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव को उनके प्रदर्शन के लिए दिल्ली में अभी सम्मानित नहीं किया गया है. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने तुरंत फोन कर उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री मनीष सिसोदिया से इस संबंध में बात की. मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम को नियमानुसार तानिया सचदेव को सम्मानित करने और हर संभव मदद देने के निर्देश दिए. इस दौरान खेल मंत्री मनीष सिसोदिया ने बहुत जल्द सम्मानित करने का आश्वासन दिया.

दिल्ली की सड़कों पर जल्द दिखेंगे 4 हजार से अधिक ई-ऑटो, रजिस्ट्रेशन शुरू

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से स्थापित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के उदेश्य के बारे में भी बताया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को स्थापित करने के पीछे हमारा मकसद विश्वस्तरीय खिलाड़ी पैदा करना है. मुझे भरोसा है कि जब यह यूनिवर्सिटी बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, तो देश भर से सारे खिलाड़ी दिल्ली आएंगे और वे दिल्ली का हिस्सा बन जाएंगे. बहुत से बच्चे हैं, जो स्पोर्ट अच्छा खेलते हैं. उनके माता-पिता उन्हें स्पोर्ट खेलने के साथ ही ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए भी कहते हैं. ऐसे में हमारा मकसद है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में ऐसा बच्चा अपनी पसंद का खेल ही खेलेगा और हम उसे ग्रेजुएशन की डिग्री भी देंगे. अगर वह 12वीं के बाद क्रिकेट खेलना चाहता है, तो क्रिकेट ही खेले, उसे हम क्रिकेट में ग्रेजुएशन देंगे. उस डिग्री पर उस बच्चे को नौकरी मिल जाएगी. यह डिग्री ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बराबर मान्य होगी.

दिल्ली भाजपा के ‘सांप और सीढ़ी’ के खेल में आप नेताओं को ‘सांप’ के रूप में दिखाया गया

इस मुलाकात के दौरान शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दुनिया भर में किए गए अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी साझा किया कि बचपन से ही उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की है. तानिया सचदेव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं. दिल्ली के निवासी के तौर पर मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि किस तरह से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है.
जानिए शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव के बारे में
तानिया सचदेव लगभग 28 साल से शतरंज खेल रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंड मास्टर के तौर पर उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत के लिए खेला है और अब तक 30 से अधिक पदकों को जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वह शतरंज ओलंपियाड, विश्व कप में टीम टूर्नामेंट, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए खेल चुकी हैं. वह अब तक 6 बार शतरंज ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्हें 2009 में भारत सरकार की ओर से प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अभी हाल ही में उन्होंने 2021 में हुए महिला विश्व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक और इस्तांबुल शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता है.