होशियारपुर. शहर से 11 किलोमीटर दूर धम्म धज विपश्यना केंद्र आनंदगढ़ में 10 दिनों तक मौन रहकर साधना करने के बाद शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वापस दिल्ली लौट गए. विपश्यना साधना केंद्र से महज 2 किलोमीटर दूर पीआरटीसी जहांनखेला में चॉपर उन्हें आदमपुर एयरपोर्ट ले जाने के लिए एक दिन पहले से ही तैयार था. लेकिन होशियारपुर व आदमपुर दिनभर घना कोहरा होने के कारण दोपहर 12 बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कार में सड़क मार्ग से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े.

शनिवार को विपश्यना केंद्र में कोई समारोह का आयोजन तो नहीं हुआ. लेकिन रवाना होने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना केंद्र में काम करने वाले और साधकों के सात एक ग्रुप फोटो ली.

साधना से मिलती है असीम शांति

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपश्यना साधना के बाद अपने पोस्ट एक्स् में लिखा कि 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद वहां से वापिस लौटा आया हूं. इस साधना से असीम शांति मिलती है. नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे. सबका मंगल हो! इससे पहले सीएम केजरीवाल को रिसीव करने के लिए सीएम भगवंत मान 29 दिसंबर को ही चौहाल पहुंच गए थे. पंजाब के सीएम को 30 दिसंबर को आना था, लेकिन वह एक दिन पहले ही होशियारपुर पहुंच गए. दिल्ली के सीएम केजरीवाल आनंदगढ़ के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर से सीधे चौहाल पहुंचे, जहां सीएम मान ने उनका स्वागत किया.

3 जनवरी की पेशी को लेकर सस्पेंस बरकरार

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम का विपश्यना में जाने से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में समन जारी किया था. उन्हें 21 दिसंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था. इसके जवाब में सीएम ने ईडी के समन को गैर कानूनी करार देते हुए विपश्यना के लिए निकल गए थे. उसके बाद ईडी ने तीसरी बार सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया. ताजा नोटिस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल से 3 जनवरी 2024 को ईडी दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने को कहा है.