नई दिल्ली . राजधानी से निकलने वाले मलबे (निर्माण और ध्वस्तीकरण कचरे) के निपटान के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में नए रिसाइकलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि दिल्ली को मलबा मुक्त कर खूबसूरत शहर बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को साफ बनाना हमारी जिम्मेदारी है. यूरोपियन तकनीक पर आधारित यह प्लांट इस दिशा में अहम कदम है. आधुनिक तकनीकी से तैयार इस प्लांट के चलने से कोई शोर नहीं होगा और धूल-मिट्टी भी बाहर नहीं उड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी करीब 6500 टन मलबा प्रतिदिन निकलता है. जहांगीरपुरी प्लांट में रोजाना दो हजार टन मलबे का निपटारा किया जा सकेगा.
यह दिल्ली का चौथा रिसाइकलिंग प्लांट है और हम रोजाना कुल 5000 टन मलबे का निपटारा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम एक हजार टन का नया प्लांट बनाने के साथ ओखला में मौजूदा प्लांट की भी क्षमता बढ़ाएंगे.
एमसीडी में भ्रष्टाचार कम हुआ केजरीवाल ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में आई है, तब से काम ने रफ्तार पकड़ी है. अब एमसीडी की अच्छी-अच्छी बातें ही सुनने को मिलती हैं. पहले भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की खबरें आती थीं. धीरे-धीरे ये समस्याएं खत्म हो रही हैं और अच्छे काम भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सब कुछ ठीक हो गया है. अभी सब कुछ ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि, एमसीडी में भ्रष्टाचार कम होने लगा है. अब कर्मचारियों का वेतन समय पर मिल रहा है और रुकी की हुई योजनाएं पूरी होने लगी हैं.
समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो रहा केजरीवाल ने कहा कि मेरा मकसद दिल्ली को साफ-सुथरा बनाना है. इसके लिए पिछले कुछ महीने से नगर निगम ने अभियान भी चलाया है. एमसीडी ने एमसीडी-311 एप शुरू की है. इस एप पर आने वाली 90-95 फीसदी समस्याओं को तत्काल निस्तारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी अकेले एमसीडी और दिल्ली सरकार से साफ नहीं होगी, बल्कि जब दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, तब यह साफ होगी. हम सभी को मिलकर दिल्ली साफ करनी है और भ्रष्टाचार दूर करना है.