नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने एमसीडी में 15 साल जमकर लूटा और दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अंदर 15 साल इन्होंने जमकर लूटा. लूटने के मामले में दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड वालों की मीटिंग चल रही है और इसमें भाजपा वालों का नाम आने वाला है. भाजपा वालों ने 15 साल एमसीडी में शानदार काम किया है. 15 साल के अंदर इन्होंने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लूटने के बाद जनता में त्राहि-त्राहि मच गई. लोग इनके 15 साल के शासन के बाद दुखी हो गए और अब लोगों ने मन बना लिया कि इस बार इनको मजा चखाएंगे और गुस्सा जाहिर करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि सारे प्रतिपक्ष के लोग बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह से इतनी नफरत क्यों करते हैं और खासकर भाजपा को बहुत नफरत है, क्योंकि उन्होंने संविधान बनाया. संविधान में उन्होंने लिखा कि भारत के अंदर जनतंत्र होगा. इस जनतंत्र के अंदर चुनाव होंगे. चुनाव में जनता वोट डालेगी. वोट डालकर जनता अपनी सरकार चुनेगी और वो सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी. भाजपा को यह पसंद नहीं है. भाजपा नहीं चाहती है कि चुनाव हो.
चुनाव रद्द करने की साजिश
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा कि प्रधानमंत्री सीधे-सीधे चुनाव कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर कहते हैं कि चुनाव रद्द कर दो. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 9 मार्च को चुनाव आयोग ने भी ऐलान कर दिया कि आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी. शाम 4 बजे प्रधानमंत्री के दफ्तर से फोन जाता है और चुनाव कमिश्नर को चिट्ठी जाती है कि चुनाव रद्द कर दो. ये बाबा साहब से नफरत करते हैं. ये कहते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर नहीं होता, तो इस देश के अंदर जनतंत्र नहीं होता. उन्होंने कहा कि कल भाजपा का एक बड़ा नेता मिला. वो बोला कि मैंने तो अपने भाजपा के बड़े नेताओं को बोल दिया कि यह चुनाव का चक्कर छोड़ो. एमसीडी में भी एनडीएमसी जैसा कर दो. मैंने पूछा कि इसका क्या मतलब है? इस पर उसने बताया कि एनडीएमसी में चुनाव ही नहीं होता है. एनडीएमसी में केंद्र सरकार नॉमिनेट कर देती है. इनका वश चले तो ये सारे राज्यों में और देश में चुनाव कराना बंद कर दें. ये कह रहे हैं कि हम तीनों एमसीडी को एक साथ करना चाहते हैं. भाजपा के पास 7 साल थे. इतने दिनों तक वे क्या कर रहे थे.
जामा मस्जिद के पास अवैध कारोबारियों के चंगुल से छुड़ाए गए हजारों पक्षी
भारत एक जनतंत्र है, इन्होंने जनतंत्र का मजाक बना रखा है, देश यह बर्दाश्त नहीं करने वाला- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें तीनों एमसीडी को एक नहीं करना है, इनको तो चुनाव टालने हैं, क्योंकि ये हार रहे हैं. मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि हार-जीत लगी रहती है. कभी ये पार्टी हारती है, कभी वो पार्टी हारती है. कभी भाजपा हारती है, कभी आम आदमी पार्टी भी हारती है. कभी कांग्रेस हारती है, देश बड़ा है, देश की सोचो. आज आम आदमी पार्टी है, कल हो सकता है कि आम आदमी पार्टी न हो, आज भाजपा है, कल भाजपा हो या न हो, आज केजरीवाल है, कल केजरीवाल नहीं होगा, आज मोदी जी हैं, कल मोदी जी नहीं होंगे, कोई बड़ा नहीं है, देश बड़ा है. देश को नहीं झुकने देना है, देश को नहीं टूटने देना है. किसी भी हालत में देश पर आंच नहीं आनी चाहिए. ये लोग देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ये लोग संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दिसंबर में गुजरात के चुनाव हो रहे हैं. अब जनता कह रही है कि ये गुजरात हारेंगे. अब ये गुजरात हारेंगे, तो 10 दिन पहले चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख देंगे कि हम गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं, इसलिए गुजरात के चुनाव टाल दो और गुजरात के चुनाव टल जाएंगे. अगली बार ये लोकसभा का चुनाव हारेंगे, तो चिट्ठी लिख देंगे कि पार्लियामेंट्री फॉर्म ऑफ सिस्टम बड़ा खराब है, हम प्रेसिडेंशियल फॉर्म ऑफ सिस्टम ला रहे हैं, संविधान बदल रहे हैं, चुनाव टाल दो और चुनाव टल जाएगा. इन्होंने यह क्या मजाक बना रखा है.
दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में मिली पिता और बेटी की लाश, सुसाइड नोट बरामद नहीं
आपके घर में कोई बीमार होता है, तो केजरीवाल दवाई पहुंचाता है, मोदी जी नहीं पहुंचाते हैं- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी भाजपा विधायकों से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी अपने ही हो, थोड़ा सा देश के बारे में सोचो. जो हिटलर था, वो कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था, रोजगार देता था, इतिहास उठा कर पढ़ो. उसने रोजगार तो दिया था, इन्होंने आपको क्या दिया. आपके बच्चों को नौकरी दी. आपके घर में कोई खाने-पीने का इंतजाम किया. आपकी बिजली का इंतजाम किया. आपके काम केजरीवाल आता है. आपके भी घर की बिजली फ्री कर रखी है. मैं दिल्ली के 12 लाख बच्चों को नौकरी दी है. स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए, आपके घर में कोई बीमार होता है, तो केजरीवाल दवाई पहुंचाता है, मोदी जी नहीं पहुंचाते हैं. मैं भाजपा के सारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहना चाहता हूं कि थोड़ा अपना दिमाग खोलो और ये भेड़-चाल बंद करो. आपको ये भेड़-बकरियों की तरह हांक रहे हैं. यह सब बंद करो और सारे लोग भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आ जाओ. आपको इज्जत और सम्मान मिलेगा. हम आपसे कतई झूठे नारे नहीं लगवाएंगे. आपके साथ मिलकर हम राष्ट्र निर्माण करेंगे. झूठी फिल्मों के पोस्टर भी नहीं लगवाएंगे. कम से कम पिक्चर का प्रमोशन करना तो बंद कर दो. आप लोग बहुत गंदे लगते हो, आप लोगों पर यह शोभा नहीं देता है. आप लोग अच्छे आदमी हो, राजनीति में कुछ करने आए थे, कहां पिक्चर के पोस्टर और प्रमोशन में लगा दिया.
बाबा साहब का जिक्र आते ही कुछ भाजपा विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल की अनुमति के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र किया, तो भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे और सदन से बाहर जाने लगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब का नाम सुनते ही भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. ये लोग बाबा साहब का नाम सुनना ही नहीं चाहते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा विधायकों को सदन में बैठने की अपील की, लेकिन भाजपा विधायक सदन में हंगामा करने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कड़ी नाराजगी जताई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक