नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. मैं इस पर लगातार नजर बनाए हुए हूं. केजरीवाल ने कहा कि मैंने पिछले हफ्ते समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था. हमने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड्स, दवाईयों और उपकरण का इंतजाम कर रखा है. आप चिंता न करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलें, तो मास्क अवश्य पहनें.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोराना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में प्रवेश कर चुका है. कई जगह से खबर आ रही है कि वहां ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए. उन्होंने कहा कि बीते हफ्ते कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था. दिल्ली सरकार की तैयारी 64-65 हजार बेड्स तैयार करने की है. मौजूदा समय में दिल्ली सरकार ने 30 हजार ऑक्सीजन बेड्स पहले ही तैयार कर लिया है, जिसमें 10 हजार आईसीयू बेड हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार फरवरी तक और 6800 आईसीयू बेड तैयार कर लेगी. साथ ही इस तरह की व्यवस्था की गई है कि जरूरत पड़ने पर दो हफ्ते के नोटिस पर दिल्ली के हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड तैयार कर लिए जाएंगे. इसके अलावा 32 किस्म की दवाईयों को दो महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर दिया जा चुका है, ताकि दवाईयों की कमी न पड़े. दिल्ली सरकार ने 442 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण की अतिरिक्त क्षमता बना ली है और दिल्ली में 121 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी बननी शुरू हो गई है. ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए सभी टैंक में टेलीमेट्री डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि रियल टाइम पर उपलब्ध ऑक्सीजन की जानकारी मिलती रहे. साथ ही केजरीवाल सरकार ने दो बॉटलिंग प्लांट्स लगाए हैं. इसकी मदद से दिल्ली में अब प्रतिदिन 2900 सिलेंडर भरे जा सकेंगे.

CORONA: मास्क पहनने से जोखिम 225 गुना तक कम हो सकता है, OMICRON से भी बचने का एकमात्र यही उपाय

 

विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों व मेडिकल छात्रों को दिया गया है विशेष प्रशिक्षण

कोरोना की संभावित लहर के मद्देनजर मैन पावर की कमी न हो, इसके लिए केजरीवाल सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मेडिकल स्टूडेंट्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टॉफ को कोविड प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया है. केजरीवाल सरकार ने कुल 15370 डॉक्टर, नर्सेज, मेडिकल स्टूडेंट्स और पैरामेडिक्स को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें 4673 डॉक्टर, 1707 मेडिकल छात्र, 6265 नर्स और 2726 पैरामेडिक्स शामिल हैं. इन्हें ऑक्सीजन थेरेपी, कोविड प्रबंधन, पीडियाट्रिक वार्ड कोविड प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है.